शहपुरा: नवरात्रि पर्व को लेकर अमरकंटक से मशाल लेकर पैदल दौड़ रहा युवक शहपुरा नगर पहुंचा
डिंडौरी जिले के शहपुरा नगर में नवरात्रि पर्व को लेकर अमरकंटक से नंगे पैर मशाल लेकर यात्रा कर रहा युवक आदिनाथ पहुंचा। दरअसल युवक ने रविवार देर रात 10:00 बजे मीडिया को बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से मशाल प्रज्वलित कर पैदल यात्रा शुरू की है और महाराष्ट्र अहिल्या नगर तक यह मशाल यात्रा जाएगी ।