इस्लामनगर अलीगंज: हरिहरपुर में धान के पुंज में आग लगने से हुआ भारी नुकसान, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाना में की लिखित शिकायत
लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने खलिहान में रखे दो धान के पुंज में आग लगा दी। इससे किसान ब्रह्मदेव यादव और सरिता देवी को लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई। उक्त जानकारी मंगलवार को 8 बजे दी। ब्रह्मदेव यादव ने अपनी हानि करीब एक लाख रुपये बताई, जबकि सरिता देवी ने करीब 70 हजार रुपये की नुकसान होने की बात कही।