भानुप्रतापपुर: केवटी के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम, तहसीलदार के समझाने का प्रयास रहा विफल
ग्राम केवटी धान खरीदी केंद्र में व्यापक आव्यवस्थाओं और लंबित मांगों को लेकर किसानों का आक्रोश खुल कर सामने आया। समस्याओं से परेशान किसानों ने केवटी धान खरीदी केंद्र के सामने चक्का जाम शुरू कर दिया।इसमें आवागमन प्रभावित हो गया।चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार पहुंच कर किसानों से बातचीत करने की कोशिश कीया पर विफल रहा।