मड़िहान: संत नगर थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में बरामदे में सो रहे वृद्ध पर सियार ने किया हमला, वृद्ध घायल, इलाज जारी
संत नगर थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव में शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे एक वृद्ध सियार के हमले में घायल हो गए जिन्हें पटेहरा अस्पताल लाया गया इलाज जारी है गांव निवासी 75 वर्षीय रामजग ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने घर के खपरैल वाले बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे तभी अचानक धान के खेत से निकले एक सियार ने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हुए।