सलेमपुर: तीन दिन पहले सलेमपुर - बेल्थरा रेल खंड में मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, पहचान नहीं हुई, पुलिस ने कराया पीएम
तीन दिन पहले सलेमपुर बेल्थरा रेलखंड पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला था। उस समय शव की पहचान नहीं हुई तो मईल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया था ।सोमवार की शाम को पुलिस ने 4:00 बजे शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा के अंजुमन इस्लामिया की मदद से अंतिम संस्कार कराया।