अजयगढ़: अजयगढ़ के पंचमपुर में जर्जर आंगनवाड़ी की दीवारें गिरने की कगार पर, बच्चों की जान खतरे में
Ajaigarh, Panna | Nov 27, 2025 पन्ना जिले के अजयगढ़ के ग्राम पंचमपुर से आज दिन गुरुवार दिनांक 27 नवम्बर को शाम 5 बजे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्थित आंगनवाड़ी पंचमपुर की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, और इसी टूटती–गिरती छत के नीचे बच्चे रोजाना पढ़ाई करने खेलने को मजबूर हैं।।आंगनवाड़ी भवन की दीवारों में दरारें हैं, छत के प्लास्टर लगातार झड़ रहे हैं और भवन किसी भी वक्त गि