कालापीपल: इमलीखेड़ा में बोमा पद्धति से पकड़े 45 हिरण, मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में सुरक्षित छोड़े गए
सोमवार सुबह कालापीपल तहसील के इमलीखेड़ा में दक्षिण अफ्रीका की कंजर्वेशन सॉल्यूशंस की टीम एवं वन विभाग की टीम द्वारा बोमा पद्धति व हेलिकॉप्टर से हाका लगाकर करीब 45 हिरण को पड़कर 2 ट्रकों के माध्यम से सुरक्षित गांधी सागर अभ्यारण भेजा गया।वही मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में रात करीब 10 बजे सभी हिरणों को सुरक्षित छोड़ दिया गया।