सबौर: माणिक सरकार घाट पर कटाव रोकने के लिए डाले गए 2000 जिओ बैग पानी में समाए, नाव से बालू लाया जा रहा था
माणिक सरकार घाट पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए जियो बैग डालने का काम शुरू हो गया पहले दिन करीब 2000 जिओ बैग डाले गए गहराई की वजह से सभी जिओ बैग पानी के अंदर ही समाए जा रहे थे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार नदी के तट के समीप पानी की गहराई करीब 7 फिट है उसके पांच कदम आगे गहराई 15 फिट है कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस लिया।