खानपुर: खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का एक गेट 0.5 फीट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की गई
खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का आज शनिवार को रात्रि 9:00 बजे के लगभग एक गेट 0.5 फिट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की गई । भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाँध में अतिरिक्त पानी की स्थिति को देखते हुए बाँध का एक गेट 0.5 फिट खोलकर पानी की निकासी की गई। इसमें किसी भी पुलिया या स्ट्रक्चर को कोई हानि नहीं होगी ।