परबत्ता: डोरा धार से लापता किशोर का शव बरामद, परिजनों में कोहराम
परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरालतीफ पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी मो.मंसूर साह के 12 बर्षीय पुत्र मो.महताब डोरा धार में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार से ही लापता था।परिजन ने काफी खोजबीन किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार को मृतक के परिजन ने गुमशुदा को लेकर मड़ैया थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष रिक्की कुमार ने बताया कि परिजन गुम