देहरादून: टीवीएस मोटर्स और उत्तराखंड सरकार के बीच एमओयू, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर
देहरादून विधानसभा स्थित कार्यालय में सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीवीएस मोटर्स के साथ एमओयू किया। इस एमओयू के तहत देहरादून, अल्मोड़ा और श्रीनगर की आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस पहल से युवाओं के रोजगार और सैलरी में वृद्धि होगी।