फतेहपुर: फतेहपुर के परोबड़ चौक पर सोमवार को होगा जग और जागराता, आयोजक टीम ने दी जानकारी
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते फतेहपुर के परोबड़ चौक पर सोमवार को जग व जगराते का आयोजन किया जा रहा है. इसी बिषय पर रविवार दोपहर बाद करीब डेढ बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम क़ी तरफ से जोगिंदर पाल उर्फ़ पप्पी ने बताया स्थानीय दुकानदारों व टैक्सी चालकों द्वारा हर वर्ष उक्त चौक पर स्थित मंदिर में जग व जगराते का आयोजन करवाया जाता है.