महोबा: बिलवई गांव में रास्ते के विवाद में दबंग ने धमकी दी और मारपीट की, पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
Mahoba, Mahoba | Nov 19, 2025 रास्ते के विवाद को लेकर हल्काई पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने धमकी और मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि दबंग उसके खेत से जबरन रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है। भयभीत हल्काई ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक महोबा से की है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना ग्रामीणों में भी चिंता का विषय बनी है।