बेतालघाट: भगवान राम द्वारा शिव धनुष का खण्डन कर सीता के साथ विवाह का सुंदर कार्यक्रम
बेतालघाट में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिनमें भगवान राम द्वारा शिव धनुष का खण्डन कर सीता के साथ विवाह का सुन्दर कार्यक्रम किया गया, जिनमे लक्ष्मण तथा राम के सुन्दर अभिनय से पूरा क्षेत्र उनके किरदार की सराहना की गई ।