फरियादी दीपक आठ्या,निवासी हुरा गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की,में खेती किसानी का काम करता हूँ, मेरी रामबाबू अहिरवार ,कैलाश अहिरवार,और मान सिंह अहिरवार से पुरानी बुराई चल रही है,उसी बुराई को लेकर बीते शनिवार की रात 8 बजे की बात है,, में अपने घर पर था,उसी समय तीनो आये और माँ बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे ,मना करने पर मारपीट कर दी।