बेनीपुर: बेनीपुर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर भगवती के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बटाटे की शारदी है नवरात्र को लेकर खासकर हेयहठ् देवी जगदंबा धाम नवादा, दुर्गा स्थान बेनीपुर, संगम घाट त्रिमुहानी धाम, हाबीडीह भगवती स्थान सहित महीनाम, पोहद्दी ,शिवराम फरदाहा गांव आदि विभिन्न मंदिरों में सप्तमी को लेकर पट खुलते ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमर पड़ी