कैराना: कैराना नगर में तितरवाड़ा चुंगी के निकट दुकान के बाहर रखे गाड़ी के पार्ट्स चोरी, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
Kairana, Shamli | Sep 15, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी अरविंद ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि तितरवाड़ा चुंगी के निकट उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था, जबकि दुकान के बाहर गाड़ी के कुछ पार्ट्स रखे हुए थे। रात्रि में चोर वहां पहुंचे और पार्ट्स चोरी कर ले गए। आरोपी कैमरे में कैद हो गए।