बिंदकी: कटिलिहा गांव में क्षोले से लाई निकालते समय 11 वर्षीय बच्ची के हाथ में सांप ने काटा, जिससे हुई मौत
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के कटिलिहा गांव में लक्ष्मी नारायण की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी देवी अपने घर के अंदर खूंटी में टंगे क्षोले से लाई निकाल रही थी। तभी खूंटी के बगल में ही रखें ड्रम के ऊपर बैठे सांप ने बच्ची के हाथ में सांप ने काट लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह 8 बजे कटिलिहा गांव में शव रखा गया।