गुरूर: गुरुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया गोवर्धन पूजा उत्सव, गौ वंश की पूजा अर्चना कर की गई कामना
Gurur, Balod | Oct 22, 2025 ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों से भगवान गोवर्धन की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की गई, इसके पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गौरा गौरी मूर्ति विसर्जन तथा युवाओ की टोली द्वारा सुवा नृत्य कर भेंट ली गई, गोवर्धन पूजा के बाद, देर रात्रि तक आतिश बाजी भी की गई।