मोहनलालगंज: गोसाईगंज ब्लॉक में ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ पंचायत सचिवों का गुस्सा फूटा, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
गोसाईगंज ब्लॉक में पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह के निर्देश पर यह आंदोलन पूरे प्रदेश में समान रूप से चल रहा है। पहले चरण में 1 से 4 दिसंबर तक सचिव काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, जबकि 5 दिसंबर को सभी ब्लॉकों में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन होगा।