धरमपुरी: हत्या मामले में न्यायालय ने आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, ₹10,000 का अर्थदंड भी लगाया
धार फाटे के वासलीपुरा गाँव में,गत दिनांक 5 अगस्त 2024 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। गाँव की रहने वाली वृद्धा महिला कलविन्दर कौर उर्फ रज्जीबाई अपने ही मकान में खून से लथपथ मृत अवस्था में मिलीं थी ।