मधुपुर: शिशु विधा मंदिर में गणित दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, गणित मेला रहा आकर्षण का केंद्र
22 दिसंबर को पूरे देश में मनाए जाने वाले गणित दिवस के अवसर पर महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर में भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया। यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित होता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवकुमार बथवाल, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. उत्तम शुक्ला तथा प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।