बेगुं: 2 दिन पूर्व लापता हुए 43 वर्षीय युवक का शव बेगू थाना क्षेत्र के बस्सी फतेहपुर के नाले में मिला, पुलिस मौके पर पहुंची
2 दिन पूर्व लापता हुए 43 वर्षीय युवक का शव बस्सी फतेहपुर के नाले में मिला सोमवार सुबह 10:00 बजे पहुंची बेगू पुलिस। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया बेगू थाना क्षेत्र के मेघ निवास निवासी भगवती लाल कंजर के 2 2 दिन पूर्व लापता होने का मामला बेगू पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया। युवक के शव का बेगू एसडीएच में बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।