विदिशा: सड़क सुरक्षा पखवाड़े में 1414 वाहनों से ₹5.16 लाख का शमन शुल्क वसूला गया
सोमवार शाम 7 बजे एसपी कार्यालय की ओर से बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। 8 सितंबर से चल रहे इस अभियान के तहत सोमवार तक कुल 1414 छोटे बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इन वाहनों से अब तक 5 लाख 16 हजार 500 शमन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है।