बक्स्वाहा: बक्सवाहा में पुलिस की गुंडागर्दी, थाने से अस्पताल तक फरियादियों की पिटाई, जांच शुरू
बक्सवाहा में पुलिस की गुंडागर्दी, थाने से अस्पताल तक फरियादियों की पिटाई – जांच शुरू बक्सवाहा। थाना क्षेत्र में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। ग्राम कुशमाड़ निवासी हल्ले लोधी और देवेंद्र नामदेव ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल विजय कुमार जाटव ने 21 सितंबर 2025 को पहले थाने में और बाद में अस्पताल परिसर में शराब के नशे में बेरहमी से पिटाई की। दोनों गंभीर