ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय के नेतृत्व में ढाका थाना कांड संख्या-499/25 (शराब माफिया) के वांछित एवं 10 हजार के इनामी अभियुक्त सरोज कुमार सा०- रक्सा रहीमपुर, थाना- ढाका, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया, अग्रिम कारवाई की जा रही है। उक्त अभियुक्त का पूर्व में कई शराब के कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है।