देवास नगर: अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने पर हुई कार्यवाही
अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने पर कार्यवाही की गई देवास 15 सितम्बर 2025/ कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनकच्छ सुश्री ज्योति जाटव ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त अवैध रुप से हरे-भरे वृक्षो की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह जाति फकीर सोनकच्छ द्वार