गोरखपुर के गोला इलाके के लकुड़ी गांव में दो भाइयों ने बहन की शादी से चार दिन पहले खुदकुशी कर ली। मां ने दोनों बेटों की सुसाइड करने की चौंकाने वाली वजह बताई है। कलावती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि छोटे बेट सत्यम की इलाके के एक गांव की लड़की से बातचीत होती थी। पांच माह पूर्व दोनों ने किसी मंदिर में शादी रचा ली थी।