सिसई: दहीदोन में कार्तिक जत्रा का आयोजन हुआ, पूसो थाना प्रभारी भी शामिल हुए
Sisai, Gumla | Oct 21, 2025 दहीदोन में कार्तिक जत्रा का हुआ आयोजन, शामिल हुए पूसो थाना प्रभारी मंगलवार शाम पूसो थाना क्षेत्र के दहीदोन कार्तिक जत्रा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में दूर-दूर से महिला पुरुष पर आए हुए थे। जहां जत्रा में एक ओर पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य और संगीत की झलक दिखाई दी। वही जत्रा में कई तरह की दुकान भी लगी हुई थी। जो