खरगौन: कपास मंडी में कपास की बंपर आवक, किसानों को ₹7780 प्रति क्विंटल का भाव मिला
शुक्रवार को कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने यानी कपास की बंपर आवक देखने को मिली। शाम 5 बजे तक मंडी में 572 वाहन और 68 बैलगाड़ियां कपास से भरी पहुंचीं। मंडी से मिली जानकारी के अनुसार कपास का न्यूनतम भाव 4920 रुपये प्रति क्विंटल, मॉडल भाव 6300 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 7780 रुपये प्रति क्विंटल रहा। बढ़े हुए भाव से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई।