जालौन: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जालौन कोतवाली में खड़े वाहनों की जल्द होगी नीलामी, वाहन स्वामी करवा लें रिलीज
Jalaun, Jalaun | Sep 16, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन कोतवाली से दिन मंगलवार समय 5 बजे जानकारी मिली कि कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों की जल्द नीलामी की जाएगी,पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन पर जल्द नीलामी होगी,जिन वाहनों पर कार्रवाई हुई है उनको वाहन स्वामी रिलीज करा ले एक हफ्ते के अन्दर ही, नहीं तो नीलामी की जाएगी। वहीं वाहन स्वामी अपने वाहन को कोर्ड से रिलीज करवा ले।