बहादुरगढ़: रोहद की एनसीआर माइनर में बुधवार को नहाते समय एक दोस्त की डूबने से मौत
मृतक की पहचान इटावा के रहने वाले रामू के रूप में हुई है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे रोहद से गुजर रही एनसीआर माइनर में 3 दोस्त नहाने के लिए पहुंचे। यहां पर तीनों माइनर के किनारे बैठकर नहाने लगे। इनमें रामू का पैर फिसल गया और वह माइनर में चला गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्तों ने खूब कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते रामू काफी आगे न