बुदनी: नगर परिषद बुधनी द्वारा अमृत मित्र पहल के तहत पौधा रोपण अभियान 'वूमन फॉर ट्री' शुरू
Budni, Sehore | May 24, 2025 संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार भारत सरकार आवास एवं शहरी मंत्रालय एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी के निर्देशानुसार नगर परिषद बुधनी द्वारा अमृत मित्र पहल अंतर्गत पौधा रोपण अभियान वूमन फॉर ट्री प्रारंभ किया गया,जिसमें निम्नानुसार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।