सकलडीहा: धानापुर ब्लाक मुख्यालय के पास झांसा देकर महिला से सोने की बाली और चेन लूटी, सीसीटीवी में कैद हुए दोनों युवक
धानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर ठगी का मामला सामने आया, जहां दो युवकों ने ब्लॉक मुख्यालय के पास एक महिला को झांसा देकर सोने की बाली और चेन लूट ली। जानकारी के अनुसार महराई निवासी 40 वर्षीय मुराही देवी किसी काम से धानापुर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे, नोट थमते हुए झांसा देकर उनके कान की सोने की बाली तथा चैन उतरवा लिया।