भानपुरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर संधारा में सेवा पखवाड़ा का आयोजन
संधारा में सेवा ही संगठन अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत संधारा भवन में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सानिध्य में आयोजित हुआ।जिसमें 233 ग्रामीणों ने पंजीयन कराया और जांच के दौरान 35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित हुए। चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजा।