नावां: 820 करोड़ में बने देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्टिंग ट्रैक का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Nawa, Nagaur | Oct 28, 2025 820 करोड़ की लागत से बने देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्टिंग ट्रेक का रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इसको लेकर गुढा से नावाँ तक बने इस ट्रायल ट्रेक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छोटे-बड़े ब्रिज रेल फाउंडेशन और विभिन्न कार्यों की बारीकी से जांच की।