घाघरा थाना क्षेत्र देवाकी पिठवार टोली निवासी महाजन उरांव की बेटी 22 एनिमा कुमारी कुछ दिन पहले अपने बड़ी बहन अनिता देवी के घर बिशुनपुर जामटोली गई थी। सोमवार सुबह 7 बजे घर के बगल स्थित कुआं में मुह धोने गई थी उसी द्रमयान पैर के फिसल जाने से कुआं में गीर गई और मौत हो गई। बिशुनपुर थाना पंचनामा कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।