मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बीती रात फिर एक ओर हादसा देखने को मिला। इंदौर की ओर से आ रहा एक मिनी ट्रक पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन में अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसा,घटना में मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दरअसल यह दर्दनाक हादसा गणेश घाट की नई सड़क पर हुआ।