किशनगंज: केलवाड़ा में दो दिवसीय एफएलएन क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का समापन
जानकारी रविवार सुबह 11 बजे मिली केलवाड़ा में दो दिवसीय एफएलएन क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण से जोड़ना और उसके प्रति जागरूकता विकसित करना था। इसमें बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण अध्ययन को भी शामिल किया गया। मास्टर ट्रेनर मनीष कुमावत और राजेश वर्मा ने प्रशिक्षण दिया।