महेंद्रगढ़: पाली में प्रस्तावित अनाज मंडी को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- बाबा जयरामदास के मेले में होगी दिक्कत
महेंद्रगढ़ शहर के आसपास नई अनाज मंडी के लिए गांव पाली में चिह्नित की गई जमीन को लेकर अब गांव पाली के ही कुछ लोगों ने विरोध दर्ज करवाया है। हालांकि सरपंच की तरफ से जल्द ही ग्राम सभा का आयोजन करके इस पर निर्णय लेने की बात कही गई है। मगर गांव में ही अनाज मंडी के लिए जमीन दिए जाने से उठे विवाद के बाद इस योजना पर बादल मंडराते दिख रहे हैं।