कुदरा: कुदरा में कार खरीदने के लिए बाइक की डिग्गी में रखे गए ₹2,75,000 अज्ञात चोरों ने उड़े, CCTV फुटेज आया सामने, दिया आवेदन
Kudra, Kaimur | Sep 16, 2025 सोनहन थाना के सिमरिया निवासी संदीप कुमार सोमवार की दोपहर ₹2750000लाख बाइक की डिग्गी में रखकर बाइक खड़ी कर राधा स्वामी संगठन के ऑफिस पर गए चार-पांच मिनट बाद जब वापस आए तो देखा कि बाइक के डिग्गी से पैसे का बैग गायब था,कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने मंगलवार की सुबह 8:00AM फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित को आज बुलाया गया है थाने मामले की जांच जारी है।