इटावा: वैकुंठ विवाह महोत्सव पक्का तालाब स्थित आश्रम पर हुआ संपन्न, हरि कृपा में डूबा दिखाई दिया शहर
Etawah, Etawah | Nov 5, 2025 गौर निताई परिवार द्वारा हरि कृपा प्राप्ति के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैकुंठ विवाह महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे तलैया मैदान से बारात के रूप में हुआ,जो भव्य शोभा यात्रा के साथ के तालाब स्थित आश्रम तक पहुंची, बुधवार शाम 7:00 तक आयोजित हुआ कार्यक्रम।भक्ति मय माहौल बना रहा।