बुधवार सुबह 11 बजे नगर में स्थित बीए एनएम इंटर कालेज में थाना पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 05 के तहत मीटिंग आयोजित कर छात्राओ में कानूनी समझ पैदा करने का काम किया,महिलाओं को छोटे-छोटे मामलों को लेकर कानून की मदद लेने के तरीके बताए गए, सरकारी हेल्पलाइनों, थाने पर शिकायत करने के सिस्टम आदि को बताया जा रहा है इसी कड़ी में मिशन शक्ति फेज फाइव के तहत बैठक कर....