नसीराबाद: नसीराबाद में भारी बारिश से फूल सागर क्षेत्र में उत्पन्न समस्या पर मुस्लिम समाज ने उठाई अपनी आवाज
इस वर्ष हुई लगातार भारी बारिश के चलते शहर के फूल सागर तालाब का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 50 साल बाद फुल सागर के चादर चली और उसका पानी भाकर सीधे मुस्लिम समाज के ईदगाह एवं कब्रिस्तान की ओर जाने लगा। तेज बहाव के कारण कब्रिस्तान के रास्ते की पुलिया टूट गई। आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।