रानीश्वर: रानिश्वर अंचल क्षेत्र में अवैध बालू का गोरखधंधा जारी, प्रशासन ने साधी चुप्पी
रविवार 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 8 बजे रानिश्वर अंचल के रंगलिया पंचायत के विभिन्न सड़को पर बालू लदा ट्रैक्टर को परिचालन करते देखा गया। ग्रामीणों के माने तो बालू लदा ट्रैक्टरों की परिचालन अलसुबह से देर शाम तक बालू माफिया प्रसाशन को खुली चुनौती देते हुए डंके के चोट पर गंतव्य स्थानों तक बेखौफ होकर पहुचा रहे हैं। हालांकि एनजीटी के बाबजूद...