पटोरी: तारा धमौन में अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत
शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव में गुरुवार दर्दनाक सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। अज्ञात पिकअप वैन ने घर के पास खेल रही बच्ची को कुचल दिया और चालक फरार हो गया। मृतका की पहचान मोहनपुर प्रखंड के बेरी बिशुनपुर निवासी स्वर्गीय संतोष राय की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई।