धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद: बरमसिया पुल की गार्डवॉल फिर क्षतिग्रस्त, लोगों में भय
धनबाद के बरमसिया पुल की गार्डवॉल लगातार बारिश के कारण फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है। पहले भी मरम्मत के बाद यह पुल मजबूत किया गया था, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने से अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई है।