महाराजगंज: बछरावां में तेज बारिश और तूफान के चलते दशहरे मेले में हुई भारी तबाही, दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसान
6 अक्टूबर शाम 6बजे सोमवार को हुई तेज बारिश व तूफान के कारण, बछरावां में पांच दिवसीय आयोजित होने वाला ऐतिहासिक दशहरा मेला मे दुकानदारों सहित टेंट लाइट एवं अन्य उपकरणों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि टेंट के नीचे कोई मौजूद नहीं था,नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है।अचानक आई हुई आपदा से सभी क्षेत्रवासी परेशान है।