चौपाल: किसान सभा द्वारा चौपाल में धरना प्रदर्शन, भूमि हिनो को 5 बिघा तक भूमि मुहैया कराने की मांग
Chaupal, Shimla | May 20, 2025 किसान सभा द्वारा आज चौपाल में धरना प्रदर्शन किया। उनके द्वारा यह प्रदर्शन भूमि हिनो को 5 बिघा तक सरकार से भूमि दिलाने को लेकर किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने इस प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिगा भी मौजूद रहे।