कटनी नगर: दोबकर्ष में पीएम आवास आवंटित होने पर भी बिजली-पानी नहीं, हितग्राही अनशन पर बैठे
एनकेजे क्षेत्र के रोशन नगर में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों की चाबी 2 वर्ष पूर्व हितग्राहियों को सौंपी गई थी। लेकिन अब तक आवासों में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने से आवासो में नही रह पा रहे। जिसके विरोध आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे से हितग्राहियों द्वारा अनशन पर बैठ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।